कोटा 9 मई :. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर एक पर स्थित एक मल्टीस्टोरी के 10वें माले से कूद कर एक कोचिंग छात्र ने खुदकुशी कर ली। बेंगलुरू निवासी छात्र ने सोमवार रात लगभग 10 बजे करीब खुदकुशी की। वह सुबह ही जयपुर से नीट की परीक्षा देकर आया था, दिनभर आराम किया और रात को मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर को परिजन के कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंपा।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु निवासी मोहम्मद नासिद अख्तर (19) ने खुदकुशी की। कोटा में वह उसके दोस्त सुजीत के साथ रहकर नीट कर तैयारी कर रहा था। सुजीत ने बताया कि वह और नासिद दोनों ही बेंगलुरु में रहते हैं। दोनों दोस्त सितम्बर 2022 में कोटा आए थे। वह एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहे थे। सुजीत और नासिद दोनों इन्द्रा विहार में किराये से कमरा लेकर रहते थे। वहां मकान मालिक ने कहा था कि 7 दिन बाद कमरे का किराया वापस शुरू हो जाएगा। जबकि दोनों को नीट की परीक्षा देने जयपुर जाना था। इसलिए दोनों कमरा खाली करके रोड नम्बर एक पर सुवालका रेजीडेंसी में उनके दोस्तों के कमरे में आकर रहने लगे थे। इमारत के 10वें माले मेंं प्लेट नम्बर 1003 में उनके दोस्त गौरव, पुष्कर और दीपक रहते हैं। इन्हीें के साथ दोनों रहे। छात्र 5 मई को नीट परीक्षा देने जयपुर चले गए। वहां से 8 मई को सुबह वापस कोटा आए। सुजीत को बाल कटवाने थे। इसलिए रात 8-9 बजे करीब सुजीत के साथ गौरव, पुष्कर और दीपक बाल कटवाने सेलून चले गए। जबकि मो. नासिद फ्लेट में ही रहा। सुजीत ने बताया कि रात लगभग 10 बजे करीब वह वापस आए तो इमारत के नीचे भीड़ लग रही थी। तब पता चला कि नासिद इमारत से गिरा है।
उधर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया की मृतक छात्र शव रात को मोर्चरी मेंं रखवाया और परिजनों को सूचना दी। मंगलवार सुबह मृतक का चाचा दिल्ली से कोटा आया। दोपहर को पोस्टमार्टम करवा कर शव उसे सौंपा। उन्होंंने बताया कि छात्र ने खुदकुशी की है। खुदकुशी का कारण फिल्हाल सामने नहीं आया है। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
2023-05-09