NEEMRANA NEWS :बहरोड़ को जिला बनाने की मांग, सभी दलों के नेता एक मंच पर

Share:-

राठ एकता के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।

नीमराना 20 मार्च । बहरोड़-नीमराना को जिला नहीं बनाने के खिलाफ सोमवार को बहरोड़ कचेहरी के सामने राठ एकता के बैनर के नीचे सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर बहरोड-नीमराना को जिला बनाने की माँग की। भाजपा व कांग्रेस सहित सभी दलों के वक्ताओं ने मंच के माध्यम से बहरोड़ विधायक को जिला नहीं बनाने का जिम्मेदार ठहराया और बहरोड-नीमराना को जिला बनाने की मांग की। कांग्रेस नेता एडवोकेट बस्तीराम यादव ने कहा कि विधायक ने राठ की पहचान पर प्रहार किया है। कहा कि बहरोड या नीमराणा को जिला बनाने की मांग को लेकर 23 अप्रैल 2006 को बहरोड में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। तब से लगातार सतत संघर्ष जारी रहा है और बड़ी संख्या में जनता द्वारा धरने, प्रदर्शन व रैलियां आयोजित की जाती रही हैं। लेकिन स्थानीय विधायक की नाकामी और वादा-खिलाफी के कारण बहरोड-नीमराना को अपने चंद स्वार्थों के कारण कोटपूतली जिले में शामिल करवा कर राठ की जनता के साथ धोखा कर जिले के सपने को चकनाचूर करने का काम किया गया है। कांग्रेस नेता डा. आर सी यादव ने कहा कि बहरोड़ नीमराना हर पहलू में जिले के सभी मापदण्ड पूरा करता है। राठ की अपनी एक पहचान, राठ का अपना एक मान सम्मान है। हमारी एक ही मांग है कि बहरोड़ को जिला बनाया जाये। भाजपा युवा नेता मोहित यादव ने कहा है कि सर्वदलिय बैठक कर ज्ञापन देना राठ एकता को दर्शाता है। राठ ही हमारा धर्म है। राठ ही नहीं रहेगा तो हम करेंगे क्या। हमारी एक ही मांग है कि बहरोड़ को जिला बनाये जाये। हम कोटपूतली में मिलना नहीं चाहते है। कोटपूतली को चाहे अलग जिला बना दिया जाये, ये सरकार की मनसा है। इसके लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। पंचायत समिति प्रधान सरोज यादव ने कहा कि हमें स्वतंत्र जिला चाहिए और विधायक को बहरोड़ से भगाओ नहीं बहरोड़ बिगड़ेगा। भाजपा नेत्री डा. शानू यादव ने कहा कि हम लगभग 20 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। हमारी एक ही मांग है कि बहरोड़ को जिला बनाये जाये। विधायक ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। इनके अलावा बलवान सिंह यादव, महेन्द्र यादव, डा. नीलम यादव, पूर्व प्रधान रोहितश्व यादव, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष ओम यादव आदि सहित काफी संख्या में राठ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने विचार प्रकट करते हुए बहरोड़ नीमराना को जिला बनाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *