बारां 22मई । बारां शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 12 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएसपी जिनेन्द्र जैन और डीएसपी राजेंद्र मीना के निर्देश में कोतवाली सीआई राजेश खटाना की विशेष टीम गठित की गई। टीम की ओर से गश्त के दौरान झालावाड़ रोड स्थित आईटीआई के सामने एक संदिग्ध युवक प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा हुआ नजर आया। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर खेतों की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक पुलिस को सही जवाब नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में 12 किलो अवैध गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी बापचा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मन्नालाल नाथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 किलो अवैध गांजा बरामद कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई राजेश खटाना, एसआई चन्द्रप्रकाश, भरतसिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, शाहउद्दीन, दिलीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, भगवान सिंह शामिल रहे।
2023-05-22