डग, डग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर एक मुलजिम को गिरफ्तार किया जप्त शुदा स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना डग द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रविवार को गश्त के दौरान शिवगढ़ रोड़ फंटा दुधालिया से मुलजिम नागुसिंह आंजना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जप्त करने में सफलता प्राप्त मिली हैं।
पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थानाधिकारीयों को अभियान में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसपर चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालुराम वर्मा वृत्ताधिकारी गंगधार के निकटतम सुपरविजन में व थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम शिवगढ़ रोड फंटा दुधालिया से मुलजिम नागु सिंह पुत्र कन्हैयालाल जाति आंजना उम्र 30 साल निवासी मकला थाना झारड़ा जिला उज्जैन मप्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जप्त किया है जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान संदीप विश्नोई थानाधिकारी थाना गंगधार द्वारा किया जा रहा है।
गठित विशेष टीम में रघुवीरसिंह थानाधिकारी, कांस्टेबल बृजेश कुमार, भीमसिंह, बिजेश कुमार तथा संतोष कुमार शामिल रहे ।
2023-09-25