केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई
उदयपुर, 2 मार्च। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में एक मकान पर दी दबिश में 50 किलो अफीम बरामद की है। वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच के अधिकारियों को कानोड़ के सारंगपुरा से व्यापक रूप से अफीम तस्करी की जानकारी मिली थी। जिस पर गुरुवार को उस मकान में दबिश दी। जहां तलाशी के दौरान 6 बाल्टियों में रखी कुल 50.220 किलोग्राम अफीम बरामद कर ली। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।