बारां, 26अक्टूबर । बारां जिले के छीपाबड़ोद पुलिस ने साढे बारह लाख की कीमत के 25.100 किलोग्राम
गांजे के हरे पौधे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध कार्याे जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन मे तरुणकांत सोमानी वृताधिकारी छबड़ा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों मे कल्याणसिंह थानाधिकारी छीपाबड़ौद थाना जाप्ता दौराने चैकिंग गश्त कस्बा छीपाबङौद, रतनपुरा ग्राम रावाँ पहुंचा। जहां पर गांव रावाँ में पुलिस जाप्ता मंदिर मोहल्ले में पहुँचा तो मोहल्ले में रास्ते में एक बाडे में हरे-हरे बडे-बडे गांजे जैसे पेड दिखाई दिये। बाडे में पौधों के नीचे 02 व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये जिनमें 01 व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर खेतो में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ग्राम खेङी की तरफ भाग गया तथा 01 व्यक्ति को मौके पर ही डिटेन किया गया जो पुलिस जाप्ता को देखकर एकदम घबरा गया। उक्त व्यक्ति विनोद मीणा निवासी रावां से गहन पूछताछ की गयी। भागने वाले व्यक्ति के बारे में बताया कि वह मेरा चाचा प्रेमसिंह मीणा है। मेरा चाचा प्रेमसिंह गांजा पीने का आदि है इसलिए मैंने व मेरे चाचा ने हमारे शामलाती बाङे में गांजा के 11-12 पौधे बो रखे है। पौधों को देखा तो पौधों की लम्बाई करीब 06 से 10 फिट है तथा कुल गांजे के 11 पौधे मिले। इस पर डिटेनशुदा विनोद द्वारा की जा रही अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती के कुल 11 हरे पौधों को उखाडकर हरे पौधो का वजन किया तो गांजे के हरे पौधो का मय बारदाना कुल वजन 25.400 किलोग्राम हुआ, जिसे पृथक से जब्त किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
7 किलो अवैध गांजा सहित अभियुक्त गिरफ्तार- उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां घनश्याम शर्मा के निर्देशन में अजीत मेघवंशी वृताधिकारी अटरु के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बारां व रामलक्ष्मण गुर्जर थानाधिकारी अटरु मय जाप्ता टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ढोटी-सहरोद रोड पर नृसिंहपुरा तिराहे पर नांकाबंदी कर मुल्जिम भंवरलाल निवासी ढोटी के कब्जे से कुल 07 किलो अवैध गांजा जब्त कर अभियुक्त भंवरलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
भाजपा हाड़ौती संभाग की मीडिया, सोशल मीडिया आईटी की संयुक्त कार्यशाला कोटा में आज
बारां 26 अक्टूबर(दिलीप शाह)। भाजपा हाडौती संभाग की मीडिया विभाग, सोशल मीडिया एवं आईटी की संयुक्त कार्यशाला शुक्रवार 27 अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे कोटा में झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पीछे राजरानी टावर में आयोजित की जाएगी।
भाजपा कोटा संभाग मीडिया विभाग के संभाग सह संयोजक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संयुक्त कार्यशाला आहूत की गईं है। कार्यशाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, भाजपा कोटा जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, कोटा संभाग प्रदेश प्रवक्ता अटल खंडेलवाल, प्रदेश मीडिया समन्वयक कोटा संभाग प्रीत मिश्रा संबोधित करेंगे। कार्यशाला में संभाग के के अंतर्गत कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ मीडिया विभाग के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के संयोजक एवं सह संयोजक सहित कोटा संभाग स्तरीय टोली, संभाग के जिलों के जिला संयोजक एवं जिला सहसंयोजक गण आमंत्रित किए गये हैं।