जोधपुर। अवैध रूप से स्मैक और शराब बेचते तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेचने को रखे नशीले पदार्थ जब्त किए।
खेड़ापा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बिराई गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहे शक्तिादन राव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। ओसियां थानाधिकारी राजूराम काला ने बस स्टैंड ओसियां के पास अवैध रूप से स्मैक बेच रहे भंवरसिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी स्मैक जब्त की। ओसियां थानाधिाकरी राजूराम काला ने जोधपुर रोड़ पर नागाणाराय भोजनालय पर अवैध रूप से शराब बेच रहे ओमसिंह को गिरफ्तार किया। बासनी थाने के हैडकांस्टेबल कमलेश कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर बासनी सैकेण्ड फेस में अवैध रूप से शराब बेच रहे गोरधनराम जाट को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 52 पव्वे जब्त किए। डांगियावास थाने के हैडकांस्टेबल हरसुखराम ने दांतीवाड़ा फांटा के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे जालेली नायला निवासी तेजपाल जाट को गिरफ्तार कर देशी शराब जब्त की।
2023-10-21