जोधपुर। भोपालगढ़ पुलिस ने चार साल से अवैध डोडा-पोस्त के वांछित सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक भोपालगढ़ प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में करीब 566 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त की बरामदगी के मामले में चित्तौडग़ढ़ जिले के भदेसर पुलिस थाना क्षेत्र के दौतड़ खेड़ा निवासी राजूलाल उर्फ राजेंद्र गाडरी की पिछले करीब 4 साल से तलाश की जा रही थी। इस दौरान भोपालगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डोडा-पोस्त सप्लायर इन दिनों जेल में बंद है और न्यायिक हिरासत में चल रहा है। जिस पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और भोपालगढ़ लाकर न्यायालय में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। स्थानीय तस्करों को की गई डोडा-पोस्त की आपूर्ति आदि के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर उसके भोपालगढ़ क्षेत्र में जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।
2023-10-21