ब्यावर। जवाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। जिसमें पुलिस ने 1790 किलो अवैध डोडा पोस्त और 780 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते 10 चक्का ट्रक को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेंद्र ताडा ने बताया कि थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे उदयपुर की ओर से एक 10 चक्का ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसे रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की गई। संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में लकडय़िों के नीचे 1790 किलो डोडा पोस्त और 780 ग्राम अफीम मिली। जिस पर ट्रक को जब्त कर ड्राइवर सांचौर निवासी चुन्नीलाल (31) पुत्र कालूलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
2023-09-29