झालावाड़ News : 21लाख रुपए के अवैध अफीम डोडा चुरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

Share:-

झालावाड़ जिले की थाना भवानीमण्डी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान गांव पिपलीया मे दो व्यक्ति जिला नागौर को 1 पिकअप में 1 क्विंटल 30 किलो डोडा चुरा अवैध मादक पदार्थ सोयाबीन के चारे के नीचे छुपाकर ले जाते हुवे को पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिला पुलिस झालावाड द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध आग्नेशस्त्र तस्करी की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना एवं मनोज कुमार वृताधिकारी वृत भवानीमण्डी के निकटतम सुपविजन मे थानाधिकारी मांगेलाल थाना भवानीमण्डी द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जुल्मी तिराया नाकाबंदी के दौराने नाकाबंदी गांव पिपलीया मे चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति जिसमे राजूराम पुत्र दुर्गाराम जाति रायका उम्र 32 वर्ष निवासी पावा पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर व बिरदाराम पुत्र डुंगाराम जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी पावा पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर को 1 पिकअप में 1 क्विंटल 30 किलो डोडा चुरा अवैध मादक पदार्थ सोयाबीन के चारे के नीचे छुपाकर ले जाते हुवे को पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है मुलजिमान के विरूद्ध धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *