डग, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में गंगधार वृत्ताधिकारी प्रेमकुमार के निकटम सुपरविजन में डग थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घाटी डोबडा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान राकेश कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार जैन तथा रमेशलाल पुत्र प्रभुलाल दर्जी के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, परिवहन में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, दो मोबाइल तथा 37000 नगदी बरामद कर प्रकरण दर्ज किया एवं अनुसंधान गंगधार थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के सुपुर्द किया ।
2023-05-09