जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ पुलिस सर्किल क्षेत्र के आसोप पुलिस थाने में दर्ज अवैध डोडा पोस्त तस्करी के एक आरोपी को भोपालगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि आसोप पुलिस थाने में पिछले दिनों अवैध डोडा पोस्त तस्करी का मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खान के सुपरविजन एवं पुलिस उपाधीक्षक भोपालगढ़ सुदर्शन पालीवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी गिरधारीराम कड़वासरा एवं टीम ने पुलिस थाना आसोप में दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी क्षेत्र के अरटिया खुर्द निवासी परसाराम बिश्नोई को अवैध डोडा-पोस्त सप्लाई करने के अपराध में गिरफ्तार किया।
2023-05-27