सरूपगंज पुलिस को नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता
आबूरोड, 22 जुलाई (ब्यूरो): सरूपगंज पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो कार में परिवहन किया जा रहा 35 ग्राम अफीम दुध व एमडी ड्रग्स के साथ 25 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है। इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, बजरंगलाल, रामलाल, बाबूलाल एवं तेजाराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान लग्जरी कार को रुकवाकर जांच की गई तो ड्राईवर के पास से 35 ग्राम अफीम का दुध व मिफी ड्रोन (एमडी) 01.50 ग्राम मिली। जिस पर अवैध अफीम दुध व मिफी ड्रोन (एमडी) के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कॉपियों 35 ग्राम अफीम का दुध व मिफी ड्रोन (एमडी) 01.50 ग्राम को जब्त कर रामडावास कला पुलिस थाना पीपाड़ सिटी हाल राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड श्री हॉस्पीटल के पास, जोधपुर पुलिस थाना देवनगर जिला जोधपुर निवासी फगलुराम पुत्र अर्जुनराम साहु विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 25 हजार रूपये भी बरामद किए गए है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
2023-07-22