अकलेरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकल जप्त

Share:-

झालावाड़ जिले की अकलेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी थाना अकलेरा मय टीम द्वारा 2 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकल जप्त करने में बड़ी सफलता मिली.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया जिला मे विशेष निगरानी एवं अवैध मादक पदार्थ पुलिस मुख्यालय द्वारा संगठित अपराधो कि रोकथाम एवं अपराधियो कि धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी थाना अकलेरा मय टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर दिनेश मीणा निवासी गोरिखेड़ा मोहरसिंह मीणा निवासी बम्बुलिया को गिरफतार कर मुलजिमान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलोग्राम अफीम जप्त करने मे बड़ी सफलता
अर्जित की हैँ.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदतन अपराधियो, मादक पदार्थ एवं अवैध आग्नेयास्त्रो की धरपकड़ हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा विशेष अभियान चलाया है अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरजीलाल मीणा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत्त अकलेरा कैलाश जाट आरपीएस के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना अकलेरा लक्ष्मीचन्द वर्मा पु०नि०के नेतृत्तव मे अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर 2 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है। आज दिनांक 29.5.2023 को दौराने नाकाबन्दी व गस्त के दौरान थानाधिकारी अकलेरा आकस्मिक चौकिंग के दौरान 1 दिनेष मीणा पुत्र बाबूलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी गोरियाखेडा थाना अकलेरा जिला झालावाड 2मोहरसिह पुत्र पन्नालाल जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी बम्बूलिया थाना कामखेडा जिला झालावाड के कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं एक मोटरसाईकल को जप्त किया गयामुलजिमान दिनेश मीणा मोहरसिंह मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे मे जानकारी प्राप्त की जाकर अवैध मादक पदार्थ अफीम कि खरीद फरोकत एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियो के बारे मे थानाधिकारी थाना भालता अजय कुमार शर्मा उ०नि० द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है

झालावाड पुलिस टीम:- 1- श्री लक्ष्मीचन्द वर्मा पु०नि० थानाधिकारी थाना अकलेरा
2- श्री दलीप कुमार हैड कानि. 31 थाना अकलेरा 3- श्री नीरज कुमार कानि. 1052 थाना अकलेरा
4- श्री सतीश कुमार कानि. 1496 थाना अकलेरा 5- श्री नवीन कुमार कानि. 1563 थाना अकलेरा
6- श्री दयालचन्द चालक कानि. 66 थाना अकलेरा
विषेश भूमिका :- श्री नीरज कानि 1052, श्री सतीश कानि 1496, श्री दयालचन्द चालक कानि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *