पिंडवाड़ा पुलिस थाना टीम की कारवाई
आबूरोड, 14 अक्टूबर (ब्यूरो): पिंडवाड़ा थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा 8 कट्टों में भरकर आई-20 कार में ले जाया जा रहा 1.52 क्विंटल डोडा पोस्त एवं कार जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक जगदीशसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा गश्त के दौरान वीरवाडा फोरलेन हाईवे कट पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पिंडवाड़ा की ओर से आ रही एक आई-20 कार को रूकवाया गया। इस दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। चालक के पास वाली सीट पर बैठे निवासी उथमण पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही निवासी राजेन्द्रसिंह पुत्र बागसिंह के पास 8 कटटों में भरा 1.52 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2023 में अब तक कुल 56 प्रकरण दर्ज कर कुल 12092 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
इस पुलिस टीम ने दिया कारवाई को अंजाम
पिंडवाड़ा पुलिस थाना के थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में उपनिरीक्षक जगदीशसिंह, हेडकांस्टेबल गणपत राम, डीएसटी टीम सिरोही के कांस्टेबल राकेश, डीसीआरबी सैल सिरोही के कांस्टेबल नरेन्द्र, पुलिस थाना पिंडवाड़ा के कांस्टेबल गुलशन जांगिड, शैतानराम, शैलेश कुमार एवं देवीलाल की टीम सम्मिलित रहे।
2023-10-14