झालावाड़ पुलिस व जिला स्पेशल टीम पुलिस का नशे के सौदागरों पर चला डंडा, 24 लाख रूपये की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त
Jhalawar Crime News: नशे के सौदागरों पर झालावाड़ पुलिस हंटर चला है. झालरापाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम झालावाड ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीबन 24 लाख रूपये है.स्मैक तस्कर के पास से 243 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक व 50 ग्राम स्मैक मे मिलाने का टांका बरामद किया.संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस मामला जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि
बजरंगलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झालरापाटन व भूपेन्द्र सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व मे गठित टीमों द्वारा दिनांक 11.09.2023 की रात्रि को गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिन्दौर तिराहा रेल्वे पुलिया के पास से अभियुक्त गोलू तंवर पुत्र देवीलाल तंवर निवासी पालखन्दा थाना घाटोली के कब्जे से 243 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक व 50 ग्राम स्मैक मे मिलाने का टांका बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीबन 24 लाख रूपये हैअभियुक्त से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त उसके सहयोगियों के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है
2023-09-12