जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): राजधानी में पुलिस ने ड्रग माफिया की कमर तोडऩे का एक्शन प्लान तैयार किया है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राजधानी के विधायकपुरी और भांकरोटा सहित प्रतापनगर से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर नेटवर्क का पता लगा रही है।
डीसीपी (क्राइम) ज्येष्ठा मैत्रयी के अनुसार मादक पदार्थ तस्कर अब्दुल हक (50) निवासी आमागढ़ शक्ति कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, साजन खान (22) निवासी जयसिंहपुरा भांकरोटा और दशरथ सांसी (27) निवासी बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। दशरथ द्वारिकापुरी प्रतापनगर में रहकर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त था।
ये मिला मादक पदार्थ :
दशरथ के पास से 27.50 ग्राम स्मैक और 2 किलो 258 ग्राम गांजा बरामद किया है। तस्कर अब्दुल हक मादक पदार्थ अकलेरा झालावाड़ निवासी नानूराम से 2 हजार 600 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदना बताकर नागतलाई आमागढ़ निवासी एक सांसी महिला को 4 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचना कबूल किया है। दशरथ सांसी भी एक महिला पर्वत उर्फ कन्या व जीतू सांसी निवासी किशनपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा से मादक पदार्थ खरीदता था। पुलिस अब इनके आकाओं पर भी शिकंजा कस रही है।