NCP की ‘घड़ी’ होगी फ्रीज?

Share:-

Sharad Pawar Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट के बाद आज चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने अहम सुनवाई हुई। दरअसल, अजित पवार गुट ने खुद के असली एनसीपी होने का दावा करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। इसे लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग में सुनवाई हुई। इस दौरान एनसीपी के दोनों गुटों- शरद पवार और अजित पवार गुट ने आयोग के सामने अपना पक्ष रखा। इस सुनवाई में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार खुद शामिल हुए। एनसीपी के नाम-निशान की यह लड़ाई अब शिवसेना की तरह होती जा रही है। इसलिए संभावना है कि चुनाव आयोग निर्णय होने तक एनसीपी का चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ (NCP Symbol) जब्त कर सकता है। हालांकि, शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि चुनाव चिन्ह फ्रीज न किया जाए और फैसला होने तक इसे हमें (शरद पवार गुट) दे दिया जाए।
शरद पवार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और अजित पवार गुट की ओर से नीरज किशन कौल और मनिंदर सिंह पक्ष रख रहे हैं। चुनाव आयोग में एनसीपी पार्टी और सिंबल की लड़ाई से जुड़ी सुनवाई आज खत्म हो गयी है। आज दोनों गुटों की ओर से जोरदार दलीलें दी गईं। इस मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी।
अजित पवार गुट की ओर से कहा गया, एनसीपी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग ने छीन लिया है, इसलिए विधायकों की संख्या महत्वपूर्ण है। अजित पवार गुट के साथ एनसीपी के सबसे अधिक विधायक हैं। अजित पवार के खेमे ने यह भी दावा किया कि शरद पवार अपनी मनमर्जी के अनुसार पार्टी चलाते हैं और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जयंत पाटिल की नियुक्ति अवैध है। हालांकि आज अजित पवार गुट की दलीले पूरी नहीं हुई, इसलिए सोमवार को इस पर दोबारा सुनवाई होगी और अजित पवार गुट दलीलें रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *