जोधपुर। शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में 21 अक्टूबर को शाम साढ़े सात से रात दस बजे तक नवरात्रि डांडिया रास 2023 का आयोजन किया जाएगा।
उम्मेद क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाहेती ने बताया कि क्लब के सदस्यों और उनके फैमिली मेंबरों के लिए एक दिन का यह डांडिया महोत्सव आयोजित होगा। इसमें कूपन के जरिये प्रवेश होगा। डांडिया महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम दो विजेताओं को बेस्ट कपल डांस, बेस्ट मेल-फीमेल डांस और बेस्ट मेल-फीमेल डे्रस के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही ड्रॉ के माध्यम से दस भाग्यशाली विजेताओं को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मानद् सचिव कपिल गुप्ता, एक्स ऑफिसियो प्रोगाम कमेटी रमेश जैन और कोषाध्यक्ष प्रेम जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य जुटे हुए है।
2023-10-21