उदयपुर, 20 सितम्बर(ब्यूरो): जिले के ऋषभदेव उपखंड के कल्याणपुर गांव के डेटकिया गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां रात के अंधेरे में एक मां अपनी नवजात को सरकारी स्कूल के टॉयलेट में छोड़ गई। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। नवजात फिलहाल उदयपुर के शिशु अस्पताल में भर्ती है तथा पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नवजात बालिका कुछ घंटों की है। पुलिस का मानना है कि महिला ने रात के अंधेरे में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के शौचालय में बेटी को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गई। इसका पता बुधवार सुबह उस समय लगा, जब स्टूल में स्टाफ पहुंचा था। जहां उन्होंने किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी। नवजात का रो—रोकर बुरा हाल था। थोड़ी देर में यह बात कल्याणपुर गांव में फैल गई। जिस पर स्कूल में नवजात को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। कल्याणपुर सरपंच के जरिए पुलिस को इसका पता लगा।
इधर, कल्याणपुर थानाधिकारी गणपत सिंह का कहना है कि बुधवार को सुबह जब स्कूल खुला और बाथरूम से बच्ची के रोने की आवाज आई तो सबसे पहले कुछ छात्र वहां गए। उन्होंने शौचालय के फर्श पर खून से सनी हुई मासूम कन्या का रोते देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्कूल स्टाफ को दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और नवजात को वहां से उठवाकर उसे स्थानीय ऋषभदेव अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के शिशु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
पुलिस खंगाल रही है इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे
अभी मासूम का उदयपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि उसकी मां का पता लगाया जा सके। बहरहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। वह आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ करने में जुटी है, लेकिन अभी तक नवजात की मां का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल यह सनसनीखेज घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
2023-09-20