किशनगंज 9 जून शुक्रवार सुबह कस्बे के तेजाजी के डांडा पर माताजी मंदिर के आगे नेशनल हाईवे 27 पर बारां की ओर से आकर शिवपुरी जा रही एक मध्य प्रदेश नंबर की निजी बस के पलटने से करीबन डेढ़ दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए बस परिचालक की कोटा के उपचार के दौरान मौत हो गई। बस पलटने की जानकारी मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में कस्बावासियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की।घायल हुए आधा दर्जन गंभीर यात्रियों को किशनगंज चिकित्सालय विचार के बाद 12 रेफर किया
। ड्राइवर द्वारा बस का ब्रेक लगाने से बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।।बस पलटने की जानकारी मिलने पर तेजाजी के डांडा निवासी जगदीश प्रजापत द्वारा अपने निजी ट्रैक्टर की सहायता से एक दर्जन घायलों को बस से निकालकर किशनगंज चिकित्सालय में लाया गया जहां पर घायलों का चिकित्सक प्रदीप नामदेव व अन्य चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपचार किया गया।घायलों में पुरुष,महिला,बच्चे शामिल थे जिनके हाथ पैर कान व अन्य जगहों पर चोटें आई।
थानाधिकारीयोगेश शर्मा ने में सवार तकरीबन डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए जिनको उपचार के लिए बारां एवं किशनगंज अस्पताल भिजवाया गया।बस के परिचालक को गंभीर अवस्था में बारां उपचार के लिए भिजवाया गया था जहां से कोटा रैफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान परिचालक की मौत हो गई।जहां पर पोस्टमार्टम करवाने को लेकर थाने से टीम को रवाना किया गया है।
2023-06-10