जयपुर, 12 अप्रैल (ब्यूरो): प्रसिद्ध ज्वैलरी निर्माता आम्रपाली एक्सपोट्र्स को जेम्स व ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन कौंसिल द्वारा देश में फैशन ज्वैलरी के क्षेत्र में सर्वाधिक निर्यात के लिए चयन किया गया है। आम्रपाली को यह भारत सरकार का पुरस्कार 10वीं बार प्राप्त हो रहा है। हाल ही में जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में ज्वैलरी निर्यात का सबसे ज्यादा टर्नओवर व सबसे अधिक ग्रोथ का पुरस्कार प्रदान किया था। आगामी 23 अप्रैल को केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल होटल ग्रैंड हयात मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में यह ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देंगे ।
आम्रपाली के क्रिएटिव डायरेक्टर तरंग अरोड़ा ने बताया कि उनके डिजाइन किए उत्पादनों की यूएस, यूरोप, फार ईस्ट व मिडल ईस्ट देशों में विशेष डिमांड है। अरोड़ा बोले-यह पुरस्कार हमारे मास्टर क्राफ्टमैन, प्रतिभाशाली डिजाइनरों व कारीगरों को समर्पित है, जिन्होंने आम्रपाली को सेलिब्रिटीज, फिल्म स्टार्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स का पसंदीदा ब्रांड बनाया है।
2023-04-13