नासिर जुनैद हत्‍याकांड अनिल मुलथान गिरफ्तार, गुड़गांव के राजीव चौक से पकड़ा, पुलिस पहले ही जारी कर चुकी अनिल की फोटो

Share:-

पहाड़ी गोपालगढ़ थाना पुलिस ने नासिर जुनैद हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोपालगढ़ थाना पुलिस ने गुड़गांव के राजीव चौक से अनिल मुलथान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में FIR के अलावा 8 आरोपियों के नाम सामने आए थे। जिसमें से पहला नाम अनिल मुलथान का था।

नासिर जुनैद हत्याकांड में अनिल मुलथान का नाम पहले ही सामने आ चुका था। पुलिस अनिल मुलथान सहित 8 आरोपियों के फोटो और नाम भी जारी कर चुकी थी। पुलिस को सभी आरोपियों की तलाश थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि, अनिल मुलथान गुड़गांव में आया हुआ है। जिसके बाद QRT की टीम और गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल मुलथान की लोकेशन का पता लगाकर उसको गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अनिल मुलथान को गोपालगढ़ थाने में ही रखा गया है। अभी तक पुलिस ने नासिर जुनैद हत्यकांड में रिंकू सैनी, गोगी, मोनू राणा, मोनू मानेसर और अनिल मुलथान को गिरफ्तार किया है।

16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में नासिर जुनैद के शव उनकी ही बोलेरो कार में जेक हुए मिले थे। दोनों की हत्या गौ-तस्करी के शक में की गई थी। जिसके बाद उनके शवों को जलाया दिया गया था। नासिर जुनैद के चचेरे भाई ने 6 लोगों के खिलाफ नासिर जुनैद की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 8 लोगों को और चिन्हित किया था। जिसमें अनिल मुलथान का नाम भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *