130 पदों के लिए 1986 आवेदन आए, दस्तावेज वेरिफिकेशन का कार्य जारी
दौसा, 14 सितंबर : यूटीबी बेस पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जा रही है। दौसा में भी 130 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया जारी है, इसके लिए 1986 आवेदन आए हैं। आज से इस भर्ती के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया गया, चार चरणों में यह दस्तावेज वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन बुलाया गया है। आज पहले दिन दस्तावेज वेरिफिकेशन करने वालों की भीड़ देखने को मिली। दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ रही और अपनी बारी के लिए अभ्यर्थी मशक्कत करते हुए नजर आए। इस दौरान बारीकी से अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने बताया कि 130 पदों के लिए 1986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उनके दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जा रहे हैं आगामी दिनों में मेरिट बेस पर इनको नियुक्ति दी जाएगी।