निमाज, 22 सितंबर। सांसद दीया कुमारी ने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से देश भर में महिला सशक्तिकरण के नये युग की शुरुआत होगी।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि संसद में महिलाओं के आरक्षण का प्रस्ताव करीब तीन दशक से लंबित था। यह मुद्दा पहली बार 1974 में महिलाओं की स्थिति का आकलन करने वाली समिति ने उठाया था। मोदी सरकार के दृढ़ संकल्प से ही यह विधेयक संसद में पारित हुआ है।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि महिला आरक्षण एक कानून ही नहीं बल्कि देश के अमृतकाल में विकसित भारत की ओर एक मजबूत कदम है। इससे महिलाओं के आत्मसम्मान में वृद्धि के साथ ही सशक्तिकरण होगा। इससे देश के समग्र विकास में योगदान देने की महिलाओं की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं भी पूरी हो सकेंगी।
जयपुर आमसभा की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने की सराहना
परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित विशाल आमसभा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने की सराहना करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में महिलाओं को सम्मान प्रदान करने की समृद्ध भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाओं के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, समानता और समृद्धि की दिशा में अत्यंत मजबूत कदम उठाए हैं।