धौलपुर । कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर में सरमथुरा उपखंड कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर तीन युवकों ने चढ़ कर विरोध कर रिहाई की मांग करने लगे तथा रिहाई जल्द नही हुई तो आत्मदाह करने की चेतावनी दी। तीनों युवकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर मौके पर सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच कर समझाइश के बाद तीनों युवक को टंकी से उतर कर आए। युवकों की मांग पर उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर तीनो युवकों ने मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा। बुधवार सुबह तीन युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर सरमथुरा उपखंड कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और कांग्रेस नेता नरेश मीना की रिहाई की मांग करने करने लगे तथा युवकों की टंकी पर चढने की खबर कस्बे में आग की तरह फेल गई और लोग इखट्टा होने लगे, जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तुरंत पुलिस ने युवकों से वार्तालाप कर समझने की कोशिश की तब कही काफी देर बाद तीनों युवक टंकी से उतरकर नीचे आए तथा उपखंड अधिकारी रेखा मीना से मिलने की बात कही। पुलिस ने तीनों युवकों को उपखंड अधिकारी से मुलाकात कराई। तीनों युवकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा है की नरेश मीना के खिलाफ दो जगह अलग अलग प्राथिमिकी दर्ज हुई जिनमे से एक को निरस्त किया जाए क्योंकि यह एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा है कि बारां के युवाओं पर पुलिस द्वारा जो दमन किया जा रहे हैं वह बंद किए जाएं। नरेश मीना के खिलाफ हिस्ट्रीशीट को बंद किया जाए तथा मानसिंह मीना को बहाल किया जाए।
2023-09-20