देश के 101 शहरों में नारायण सेवा ने लगाए शिविर

Share:-

उदयपुर, 22 अप्रैल(ब्यूरो)। अक्षय तृतीया पर नारायण सेवा संस्थान ने उदयपुर सहित देश के विभिन्न 101 शहरों में सेवा शिविर आयोजित किए| संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने अपनों से अपनी बात कार्यक्रम में अक्षय तृतीया का पौराणिक महत्व बताते हुए दिव्यांगों एवं रोगियों को फल, मिठाई और खिलौने बांटे| आदिवासी अंचल केजड़ा ग्राम शिविर में निदेशक वंदना अग्रवाल ने निर्धन महिलाओं को राशन और वस्त्र तथा बच्चों को नए कपड़े, जूते व चप्पल वितरित किए|संस्थान ने राजस्थान,मध्यप्रदेश,दिल्ली,उत्तरप्रदेश,बिहार,तमिलनाडु,प.बंगाल, कर्नाटक,महाराष्ट्र,हरियाणा,उत्तराखंड के 100 शहरों में भोजन,वस्त्र बांट कर समाज में औरों की मदद करने और देने का भाव जागृत किया। संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने समस्त समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को परशुरामजी जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *