जयपुर, 27 अक्टूबर (ब्यूरो): भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दी गई गारंटियों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में राहुल गांधी मोहब्बत की झूठी दुकान लगाकर घूम रहे है, वहीं उनकी तर्ज पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झूठी गारंटियों की दुकान खोल ली है। मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार के मंत्री अगर पांच वर्षों तक आम जनता की भलाई के लिए कार्य करते तो आज उन्हेंं यूं झूठी गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर गहलोत ने अपना पूरा कार्यकाल कुर्सी बचाने में ही बिता दिया। अब चुनावों में जब जनता के सामने कामकाज का हिसाब देने की बारी आई तो वे इन झूठी गारंटियों की दुकान लगाकर बैठ गए है।
पंचारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को ये झूठी गारंटी देने से जनता के बीच अपने चुनाव घोषणा पत्र मेंं किए गए वादोंं का हिसाब भी देना होगा। अभी वे सरकारी कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन वे यह तो बता दें कि इस वर्ष फरवरी में पेश किए गए बजट के दौरान उन्होंने जिस-जिस वर्ग को लैपटॉप, टेबलेट देने की घोषणा की थी उसका क्या हुआ।
ईडी की तुलना कुत्ते से सीएम का मानसिक दीवालियापन : भारद्वाज
जयपुर, 27 अक्टूबर (ब्यूरो): भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान को इंगित करते हुए ईडी पर दिए गए बयान को उनका मानसिक दिवालियापन बताया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में पिछले पांच सालों तक जमकर भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया गया है और अब जब ईडी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है तो मुख्यमंत्री बौखलाहट में इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।
ईडी की तुलना कुत्तों से किए जाने पर भारद्वाज ने कहा कि पूरा देश जानता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरे पांच साल तक कुर्सी का संघर्ष चलता रहा है। इन दोनों राज्यों में ही कांग्रेस के नेता आपस मेंं एक दूसरे से कुर्सी के लिए लड़ते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ईडी को कुत्ता बताया जा रहा हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री अपराधबोध से ग्रस्त होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है। वे जानते हैं कि उनके राज में सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है, अब इसकी जांच हो तो स्वभाविक रूप से परेशानी होती है।