प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आबूरोड दौरे को लेकर ट्राफिक एडवाइजरी जारी

Share:-

आबूरोड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा कार्यक्रम के मध्यनजर विभिन्न स्थानो से आबूरोड, मानपुर कार्यक्रम में आने वाले वाहनो, आमजन की सुविधा के लिए मानपुर हवाई पट्टी के समीप रेवदर रोड व तरतोली में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है। निम्नलिखित ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की जा रही है। अतः आमजन से अनुरोध है कि पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें।
10 मई को (यात्रा कार्यक्रम के दिन ) दोपहर 1 बजे तक सभी मार्गों से मानपुर तिराहा होकर हवाईपट्टी के आगे रेवदर रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही कार्यक्रम मे सम्मिलित होने वाले आमजन के वाहन बस, कार एवं दोपहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था की गई है। दोपहर 1 बजे पश्चात् किवरली पुलिया, तलहटी तिराहा से मानपुर तिराहा की तरफ आने वाले मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के दुपहिया एवं चौपहिया वाहन के आवागमन हेतु निषिद्ध किया जाएगा। दोपहर 1 बजे पश्चात् सिरोही की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनो के लिए हाईवे रोड हनुमान टेकरी की तरफ से तरतोली गांव की तरफ से होकर उसी क्षेत्र मे निर्धारित पार्किंग पर वाहन पार्क करके पैदल पैदल मानपुर हवाई पट्टी सभा स्थल तक आवागमन चालू रहेगा। दोपहर 1 बजे से पूर्व आने वाली बसो की पार्किंग रेवदर रोड पर व दोपहर 1 बजे बाद आने वाली बसो की पार्किंग तरतोली रोड पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *