– आध्यात्म के प्रति झुकाव के चलते दादियों से रहा है विशेष स्नेह
– तैयारियां अंतिम दौर में, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, चप्पे पर रहेगी पुलिस
– पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी गुलजार के स्मृति स्तंभ अव्यक्त लोक में अर्पित करेंगे पुष्पांजली
आबूरोड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आबूरोड में चौथी बार आएंगे। इसके पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए तीन बार संस्थान में आ चुके हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के दौर पर तीन बार वर्चुअल सभा को संबोधित कर चुके हैं। आध्यात्म के प्रति विशेष झुकाव के चलते आपका दादियों से विशेष स्नेह है। पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे शांतिवन पहुंचेगे। जहां सबसे पहले पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी (गुलजार दादी) के स्मृति स्तंभ अव्यक्त लोक पर पहुंचकर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। इसके बाद विशाल डॉयमंड हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम में संस्थान द्वारा 50 एकड़ में बनने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीनियर सिटीजन होम के सेकंड फेज और नर्सिंग कॉलेज के एक्सटेंशन की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर शांतिवन में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की गाड़ी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हर चीज की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।
डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री का शांतिवन मुख्यालय आने को लेकर देशभर में बीके भाई-बहनों में खुशी की लहर है। बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग सभी प्रधानमंत्रीजी को समक्ष देखने और सुनने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरान मोदी जी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। वह करीब एक घंटा शांतिवन में रुकेंगे।
प्रधानमंत्री ने अब तक तीन बार किया ऑनलाइन संबोधित-
2023: जल जन अभियान का किया शुभारंभ-
ब्रह्माकुमारीज और भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जलाए जा रहे जल जन अभियान का 16 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। देशभर में आठ माह तक जल जन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत दस हजार कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। 5000 जलाशय, कुंआ, बावड़ी के संरक्षण की योजना है। दस लाख भाई-बहनें कदम से कदम मिलाकर सेवा में जुटे हैं। 50 हजार गीतापाठशालाओं को भी सहभागी बनाया गया है।
2022: अमृत महोत्सव अभियान की नेशनल लांचिंग
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जनवरी 2022 को ब्रह्माकुमारीज और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा चलाए गए एक वर्षीय देशव्यापी आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान की नेशनल लांचिंग की थी। पीएम मोदी ने सात अभियानों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। संस्थान के 5500 से अधिक सेवाकेंद्रों पर सालभर में 55 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
2017: 80 वर्ष होने पर वर्चुअल दी शुभकामनाएं-
26 मार्च 2017 में संस्था की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल जुड़कर अपनी शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन या व्यवस्था में 10 साल, 15 साल, 20 साल के बाद बिखराव शुरू हो जाता है। दादा लेखराज जी की कमाल रही कि 80 साल बाद भी, जिन आदर्शों, मूल्यों को लेकर ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय चलाया, नारी शक्ति को प्राधान्य देते हुए चलाया वह आज भी उतने ही मनोयोग से, उतनी ही कर्मठता से, उतनी ही एकजुटता के साथ विश्व भर में अपना संदेश दे रहे हैं।
2007: दादी के देवलोकगमन पर पुष्पांजली अर्पित की
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी वर्ष 2007 में संस्थान की तत्कालीन मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि ब्रह्मलोक गमन पर पुष्पांजली अर्पित करने आए थे। इसके पूर्व भी वह गुजरात में संस्थान के कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। वर्ष 2011 में अहमदाबाद में आयोजित फ्यूचर ऑफ पॉवर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की थी।