‘NaMo Bharat’ के नाम से जानी जाएगी भारत की पहली RAPIDX ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Share:-

PM Modi to inaugurate RapidX Train: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देश की पहली रैपिड़ एक्स का शुभारंभ करेंगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का किराया कितना है और इसमें क्या- क्या सुविधाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को भारत के पहले रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी शाहिबाबाद और दुहई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिड़एक्स ट्रेन को हरी झंड़ी भी दिखाएंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा पहला फेज गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों से होते हुए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। रैपिडएक्स ट्रेन इस दूरी को महज 15 से 17 मिनट के अंदर तय करने में सक्षम है।
कई शानदार सुविधाओं से लैस

बता दें कि यात्रियों के लिए साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच पहला फेज शनिवार यानी 21 अक्टूबर से खोला जाएगा। इस खंड में पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो, यह 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। रैपिडएक्स ट्रेन सीसीटीवी कैमरा,सामान रैक, मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन समेत कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

एक ट्रेन में 1,700 पैसेंजर्स कर सकेंगे सफर

रैपिड एक्स के एक ट्रेनसेट में एक बार में 1,700 पैसेंजर यात्रा कर सकेंगे। लेकिन इसमें बैठने के लिए मात्र 400 सीटें हैं। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रेनसेट में 6 कोच होंगे। 5 कोच स्टैंडर्ड कैटेगरी के होंगे, जबकि एक कोच प्रीमियम कैटेगरी का होगा।

टिकट को अपग्रेड करने का ऑप्शन

प्रत्येक स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें जबकि प्रीमियम कोच में 62 सीटें हैं। मालूम हो कि किसी पैसेंजर ने प्लेटफॉर्म पर आने से पहले नीचे वाले कॉनकोर्स लेवल पर स्टैंडर्ड कोच का टिकट ले लिया है। लेकिन वह प्रीमियम कोच में जाना चाहता है तो, वह अपने कार्ड को मशीन में लगाकर प्रीमियम कोच में अपना टिकट अपग्रेड कर सकता है।

ये है टाइमिंग और किराया

रैपिडएक्स ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चालू रहेंगी। ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। वहीं, इसके किराया की बात करें तो, स्ट्रैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये प्रतियात्री है। जबकि प्रीमियम कोच का न्यूनतम किराया 40 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *