सीसीटीवी कैमरे मैं हुआ कैद पुलिस झूटी जांच में
तखतगढ 2 अक्टूबर: तखतगढ़ कस्बे के पुराना बस स्टैंड के पास चकी गली के नुक्कड़ पर लगा नगर पालिका अध्यक्ष के साइन बोर्ड पर रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा लाल रंग का पोता लगाने की हरकत करने के बाद लाल रंग के अस्तर से पोता लगा हुआ साइन बोर्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की चर्चा जोरों पर हो रही है। मामला पुलिस थाने पहुंचने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपी कैमरा में कैद ही हो चुका है। पुलिस मामले की जांच झूटी हुई है। दरअसल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 जो की नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत के स्वयं का वार्ड होने के नाते चकी गली के नुक्कड़ पर ही लगाया गया साइन बोर्ड पर नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 3 के पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत का नाम अंकित किया हुआ था। और पास में ही वार्ड नंबर 5 के पार्षद देवाराम चौधरी के निवास स्थान का नाम अलग से अंकित किया हुआ है। लेकिन जिस बोर्ड पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत लिखा हुआ था। उसी बोर्ड पर रात्रि के समय मौका देखकर किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा लाल रंग का अस्तर का पोता लगा दिया। जिसका सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल होने पर चर्चाएं जोरों पर चलने लगी। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने पुराना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल ने पर पोता लगाने वाला आरोपी कमरे में कैद नजर आया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।
—- इनका कहना है, चकी गली के नुक्कड़ पर लगा साइन बोर्ड पर अंकित मेरे नाम पर किसी दुश्मन ने अस्तर का पोता लगाया है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मैं चाहता हूं तो मुकदमा दर्ज कर सकता हूं लेकिन गांव का मामला है।
— ललित रांकावत, अध्यक्ष – नगर पालिका तगतगढ़
— क्या कहते हैं अधिकारी, मुझे साइन बोर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं है मैं पता करवाता हूं।
— नीलकमल सिंह, अधिशासी अधिकारी- नगर पालिका तखतगढ़
— क्या कहती है पुलिस, मामला थाने तक पहुंचा था किसको लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसमें पोता लगाते हुए युवक नजर आया है उसे थाने बुलाया गया है।
— पदमाराम, हेड कांस्टेबल- साइबर तकनीकी थाना तखतगढ़