जोधपुर। मुस्कान ग्रुप द्वारा रेणु माथुर की प्रेरणा से बृजेश नेपालीया, राजेश्वरी माथुर, मधुबाला, राजेन्द्र की अगुवाई में नांदड़ी स्थित वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनों की पूजा अर्चना कर उन्हे नाना प्रकार के व्यंजन परोस भोग लगाकर प्रसादी की गई।
संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि मुस्कान ग्रुप द्वारा वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनो का एकाकीपन दूर करने के लिए, उनमें खोया आत्म विश्वास लौटाने के लिए, सामान्य जीवन जीने की ललक जगाने के लिए निरन्तर संवाद स्थापित किया जाता है, उनके साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यह कार्यक्रम विभिन्न वृद्धाश्रमो में अनवरत जारी रहेगा।
2023-06-10