तेज हवा से टूटकर गिर गई थी लव कुश की एक प्रतिमा

Share:-

इंजीनियर बोले – प्रतिमाओं का पूर्ण रूप से सेट नहीं हो पाया था स्ट्रक्चर

धौलपुर। धौलपुर जिले में विगत कुछ दिन से लव कुश की प्रतिमा का एक मामला सुर्खियों में चल रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि धौलपुर शहर से कुछ दूर बाड़ी रोड स्थित लव कुश् वाटिका में लव कुश की प्रतिमाएं खंडित हो गई हैं। उनमें से एक प्रतिमा कोई चुराकर ले गया है। लेकिन प्रत्यक्ष में ऐसा कुछ नहीं है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हुआ यूं कि वाटिका में लव कुश की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है, जिसका काम भी चल रहा था। उसी काम के दौरान लव कुश की प्रतिमा को चबूतरे पर खड़ा कर दिया था। लेकिन पूर्ण रूप से उसका स्ट्रेक्चर सेट नहीं हो पाया था।

जब मिस्त्री काम करके चले गए, उसी दरमियान शाम या रात्रि को तेज हवा के बवंडर से एक प्रतिमा टूटकर नीचे गिर गई। किसी ने चबूतरे पर स्थापित प्रतिमा का फोटो लिया, जिनमें एक प्रतिमा गायब मिली। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

मामला सुर्खियों में आने के बाद ज्योति इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर अजय अग्रवाल वाटिका पहुंचे। जिन्होंने बताया कि प्रतिमा को किसी ने तोड़ा नहीं है। इसका स्ट्रक्चर सेट नहीं हो पाया था, इसलिए तेज हवा और बूंदाबांदी से अचानक टूट गई। प्रतिमा स्थापित करने का काम दोबारा से किया जा रहा है और जल्द ही काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद लवकुश सेना धौलपुर के जिला प्रभारी भीकम सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *