हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर, 19 अप्रैल(ब्यूरो)| जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र के कानपुर गांव में बुधवार दोपहर एक सैलून संचालक ने अपने मित्र पर कैंची से तावड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का शव खेरवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खेरवाड़ा क्षेत्र के बावलवाड़ा थाने में आने वाले कानपुर गांव की है। दोपहर बारह बजे गांव का राकेश रावल अपने मित्र अनिल सेन की सैलून की दुकान पर पहुंचा था। जहां दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राकेश रावल ने पहले हथौड़ी से अनिल पर हमला किया था, जिस पर अनिल ने वहां रखी लाल मिर्च का पावडर उसकी आंखों में झोंक दिया और उसके बाद कैंची से उसके सिर पर तावड़तोड़ वार कर दिया। कुछ ही सैकण्डों में राकेश मौके पर ढेर हो गया और उसके सिर से खून के फव्वारे निकलने लगे। सूचना मिलते ही बावलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा हत्या के आरोपी अनिल सेन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभी हमले के कारणों का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया गया कि दोनों पिछले महीने तक अच्छे दोस्त थे, किन्तु पिछले सप्ताह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। हालांकि उसके बाद दोनों ने सुलह कर ली थी। यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, उस बारे में हत्या के आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अनिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अनिल की दुकान में लाल मिर्च का पावडर किस काम के लिए रखा था।
2023-04-19