<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>
पाली 6 अप्रैल . आदिवासी बहुलय बाली थाना क्षेत्र के पिपला गाँव मे गणगौर मेले में डांस करने की बात को लेकर 9 वी कक्षा छात्र की चार लड़कों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग़ुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियो के घर पर हमला कर आग लगा दी । इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया मौताणा की माँग को लेकर मृतक छात्र के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया । गुरुवार को पुलिस की ओर से परिजनों व ग्रामीणों को बताया कि तीन नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया वही मामले की निष्पक्ष जाँच की जाएगी । आपसी सहमति के बाद परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए राज़ी हुए। आदिवासी बहुल क्षेत्र में घटना के बाद मौताणा माँगने की परम्परा है इस बात को लेकर कई बार आपसी तनातनी मे गाँवो में तनावपूर्ण स्थिति को क़ाबू में करने के लिए पुलिस को भी भारी मशक़्क़त करनी पड़ती है । ऐसा ही हुआ इस मामले में छात्र के मौत की खबर सुनते ही इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने आरोपियो के घर पर हमला बोल कर झोपड़ियों में आग लगा दी । एक पक्ष मौताणा की माँग पर अड़ने से गाँव में तनाव हो गया । मौक़े पर भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात किया गया, बुधवार रात भर पंत पंचायत चलती रही । गुरुवार को आपसी समझाइश के बाद मामला शांत होने पर पुलिस ने राहत की साँस ली ।
<iframe sandbox=”allow-popups allow-scripts allow-modals allow-forms allow-same-origin” style=”width:120px;height:240px;” marginwidth=”0″ marginheight=”0″ scrolling=”no” frameborder=”0″ src=”//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=mona1978-21&language=en_IN&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B0B51WPT24&asins=B0B51WPT24&linkId=17c6ee2a4d975ba17fc76465c2ed999c&show_border=true&link_opens_in_new_window=true”></iframe>
बाली थानाघिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि पिपला गांव के रहने वाले दियालाराम पुत्र उमाजी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका 15 साल का बेटा करण कुमार गरासिया सेवाड़ी गांव में स्थित सरकारी स्कूल में 9th कक्षा में पढ़ता था। वह सेवाड़ी में ही समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को पीपला गांव में गणगौर का मेला भरा था। मेले के कारण वह घर पर आया हुआ था और रात में मेले में गया था।इस दौरान डांस करने की बात को लेकर गांव के ही चार-पांच लड़कों से झगड़ा हो गया। इस दरम्यान करण से बुरी तरीके से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए शिवगंज ले ज़ाया गया जहां से उसे सिरोही रेफर कर दिया गया वहाँ उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक बालक के शव को क़ब्ज़े में लेकर सेवाड़ी अस्पताल में रखवाया । सहमति बनने पर शव का पोस्टमार्टम कराने के शव परिजनों को सौंप दिया है ।
<iframe sandbox=”allow-popups allow-scripts allow-modals allow-forms allow-same-origin” style=”width:120px;height:240px;” marginwidth=”0″ marginheight=”0″ scrolling=”no” frameborder=”0″ src=”//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=mona1978-21&language=en_IN&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B0B51WPT24&asins=B0B51WPT24&linkId=17c6ee2a4d975ba17fc76465c2ed999c&show_border=true&link_opens_in_new_window=true”></iframe>