सोने को नहीं लग सकती कभी जंग : मुरारीलाल

Share:-

– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी हमले पर कृषि विपणन मंत्री ने दिया जवाब
– मानेसर के दौरान भाजपा से नहीं लिया एक भी पैसा
– ना तो भाजपा में जाएंगे और ना ही भाजपा से डरेंगे
– मुख्यमंत्री ही जाने उन्होंने क्यों दिया है ऐसा बयान

दौसा, 8 मई : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा धौलपुर में दिए गए सियासी बयान के बाद सोमवार को दौसा में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए कहा कि सोने को कभी जंग नहीं लग सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा से पैसे लेने के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि भाजपा से एक रुपया भी नहीं लिया है और ना ही मानेसर जाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता से वे मिले थे।
इस दौरान मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि वह भाजपा से ना डरते हैं और ना ही कभी भारतीय जनता पार्टी में जाएंगे। मीणा ने कहा कि जो भी नेता बयान दे रहा है वही जाने कि उन्होंने क्या सोचकर बयान दिया है, लेकिन वे खुद की गारंटी लेते हैं कि मानेसर के दौरान वे भाजपा के नेताओं से ना तो मिले हैं और ना ही भाजपा से पैसे लिए हैं और ना ही भाजपा में शामिल होंगे और ना ही भाजपा से डरेंगे। मीणा ने कहा कि आगामी चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मानेसर जाने वालों पर भारतीय जनता पार्टी से पैसे लेने के आरोप लगाए थे। आरोप लगाने के बाद उन्हीं की सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने सफ ाई देते हुए अपने ही मुख्यमंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मैं और किसी की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन उन्होंने न तो किसी भाजपा नेता से मुलाकात की और ना ही किसी से पैसे लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *