कोटा 4 मई : मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-4 की गुरुवार दोपहर को मौत हो गई। यह बाघिन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। बाघिन के स्वास्थ्य पर एमटीआर और रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पशु विशेषज्ञ और वन अधिकारी निगरानी रख रहे थे। बुधवार को संयुक्त दल ने रावठा रेंज में स्थित बाघिन का स्वास्थ्य की दृष्टि से निरीक्षण किया था। इस दल ने बाघिन के उपचार की सिफारिश की थी। इसे देखते हुए गुरुवार सुबह बाघिन को फिर ट्रेंकुलाइज किया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी ने बाघिन को रेक्टम प्रोलैप्स की शिकायत का अनुमान लगाया था। ट्रेंकुलाइज करने के बाद इसी से संबंधित उपचार किया गया। लेकिन दोपहर बाद बाघिन ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व प्रशासन ने बाघिन की मौत की पुष्टि की है। उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, इससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट होगा।
2023-05-04