दोस्त की हत्या कर कमरे में गाड़ा शव परिजनों सहित फरार आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी

Share:-

उदयपुर, 18 मई(ब्यूरो)। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपने मित्र की हत्या कर उसका शव अपने मकान के कमरे में गाड़ दिया। जबकि पिछले पांच दिन से परिजन अपने लापता बेटे की तलाश में जुटे थे।
घटना का खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब ओड़ बस्ती के लोगों ने पिछले कुछ दिन से बंद मकान से तेज बदबू आने की शिकायत की थी। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ा तो बदबू और तेज हो गई। एक बंद कमरे से आ रही बदबू का रहस्य जानने के लिए जब कमरे का दरवाजा भी तोड़ा गया तो कमरे की टाइल्स उखड़ी दिखी। संदेह के आधार पर पुलिस ने कमरे के उस जगह की खुदाई करवाई, जहां की टाइल्स उखड़ी हुई थी, तो उससे एक शव बरामद हुआ, जो सड़ने लगा था। उसकी पहचान लोगों ने यादव कॉलोनी अंबावगढ़ निवासी शुभम शर्मा के रूप में की। जिसके बाद परिजनों ने मकान मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पड़ोसियों से पता चला कि प्रवीण और उसके परिवार के लोग सोमवार को अपने घर पर ताला लगाकर चले गए। वह कहां गए, किसी को पता नहीं।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, परिजनों के संदेह जताने पर पुलिस ने नहीं उठाया कदम
बेटे की हत्या को लेकर शुभम के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शुभम रविवार को डूंगरपुर जाने की कहकर निकला था। लेकिन उसकी बस के चले जाने से वह डूंगरपुर नहीं गया तथा अपने मित्र प्रवीण कुमार के यहां जाने की कहकर निकला था। देर रात तक जब शुभम नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए और रविवार रात उन्होंने अंबामाता थाने पहुंचकर उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने प्रवीण कुमार पर आशंका जताई थी। किन्तु पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ ना तो कोई जांच की और ना ही किसी को उसके घर पूछताछ के लिए भेजा गया। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद उनका बेटा जीवित होता। परिजनों का कहना था कि उनका बेटा कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। प्रवीण से उसकी पहचान थी और उसकी गतिविधियों के चलते वह शुभम को उससे दूर रहने को कहते थे।

पूरा परिवार फरार
इस घटना को लेकर पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच में जुटी है। वह यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर शुभम की हत्या का राज क्या ह़ै? शुभम की हत्या अकेले प्रवीण ने की या उसमें उसके परिजनों का भी हाथ है, यह तो उनके पकड़े जाने के बाद पता चल पाएगा। पिछले चार दिन से प्रवीण और उसके परिजन अचानक फरार हो गए। इसके पीछे एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं किसी प्रेम प्रसंग को लेकर उसकी हत्या सुनियोजित तरीके से तो नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *