एन एच 21 से महज 50 मीटर दूर मिला शव, मौके पर पहुँची एफएसएल व एमओबी की टीम

Share:-

अभी तक नही हुई शव की शिनाख्त, करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है शव

बदबू के कारण काफी मशक्कत कर शव को भिजवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में

सदर थाना क्षेत्र के गिरिराज धरण मन्दिर के समीप का मामला,

दौसा, 3 अक्टूबर: दौसा शहर के गिरिराज धरण मंदिर के समीप सुनसान जगह पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। जब आसपास के लोगों को बदबू आई तो उन्होंने जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।
नेशनल हाईवे 21 से महज 50 मीटर की दूरी पर मिले इस शव के चलते आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एफएसएल और एमओबी की टीम को भी बुलाया गया इसके बाद एफएसएल और एमओबी की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए वहीं पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है वहीं पुलिस का कहना है की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। प्रथम दृश्ट्या शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में सभी एंगलो से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *