साक्ष्यो को विलोपित करने वाला एवं आरोपीयो को शरण देने वाला आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ टिल्लू को जयपुर से दबोचा ।
नीमराना 14 जून सुनील जोशी । महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर उमेश दत्ता व जिला पुलिस अधीक्षक भिवाडी विकाश शर्मा के आदेश व निर्देशानुसार व जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना, अमिर हसन वृताधिकारी वृत नीमराना के निर्देशन में संजय शर्मा थानाधिकारी नीमराना मय गठित टीम द्वारा फरार आरोपी 1 धर्मेन्द्र उर्फ टीलू पुत्र बुधराम सिंह जाति राजपुतउम्र 23 साल निवासी बसई भोपाल सिंह थाना नीमराना जो पूर्व सरपंच की हत्या मे साधन उपलब्ध व आरोपियों को शरण देने वाले को बुधवार जयपुर से गिरफतार किया ।
नीमराना थानाधिकारी सजय शर्मा ने बताया कि रुपेश कुमार पुत्र श्रीराम जाति अहीर उम्र 40 साल निवासी सिलारपुर थाना नीमराना दिनांक 31.5.2023 को समय करीब 8.30 बजे मेरा बड़ा भाई दिनेश पुत्र श्रीराम निवासी सिलारपुर पूर्व सरपंच ट्रेक्टर से खारिया कुआ पर खेत की जुताई कर रहा था मै भी वहा मौजूद था तो मेरे भाई ने मुझे डीजल लाने के लिए रवाना किया तो मैं थोड़ी दूर गया तो उसी समय मेरे भाई पर दो लोगों ने गोली चलाई तो गोली कि आवाज सुनकर मैं वापस दोडा तो वे लोग मेरे भाई दिनेश पर ताबड तोड गोली चलाकर मोके से बाईक से नाघोड़ी की तरफ भाग रहे थे लहुलुहान स्थिति से कैलाश अस्पताल बहरोड़ लेकर गये। व पुलिस को भी सुचना दी थी अस्पताल में मेरे भाई दिनेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मेरे भाई दिनेश पूर्व सरपंच से गावं मे अवैध अतिक्रमण हटाने कि बात को लेकर व चुनावी रंजिश को लेकर तथा अन्य लोगो ने आपराधिक षडयंत्र रचकर घात लगावाकर मेरे भाई दिनेश की हत्या करवाई कि आपराधिक पडयन्त्र रचकर मेरे भाई दिनेश की हत्या की है।
कार्यवाही
उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुऐ जनप्रतिनिधि की हत्या दिनदाहाडे गोली मारकर हत्या कि जिस बात को लेकर ग्राम पंचायत सिलारपुर नीमराना व आस पास के ग्रामवासियों में काफी रोष होने के कारण एवं घटना के विरोध मे अलवर संभांग सरपंच संघ के सरपंचगणो द्वारा घटना के विरोध में थाने बाहर धरना दिया उनकी मांगो के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिवाडी के सुपरविजन में अलग अलग टीमें गठित कि जाकर पडयंत्र रचने वाले बदमाशान एवं शार्प शूटर को गिरफतार किये गये इस पर घटना से सम्बंधित एवं बदमाशान का षडयंत्र एवं शरण देने वाला एवं उनको सुरक्षित एवं सुरक्षा मुहैया कराने वाला को थानाधिकारी संजय शर्मा की गठित टीम द्वारा अथक प्रयास के बावजूद आरोपी 15 दिन से फरार चल रहा था धर्मेन्द्र उर्फ टीलू पुत्र बुधराम सिंह जाति राजपुतउम्र 23 साल निवासी बसई भोपाल सिंह थाना नीमराना को जयपुर से आज गिरफतार किया ।