—- परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध करवाया हत्या का मामला दर्ज
तखतगढ़ 5 अगस्त : शनिवार को बाली उपखंड के सेना ग्राम के युवक का शव सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर के निकट एफसीआई गोदाम के पास मिलने की सनसनी फैल गई सूचना के बाद सुमेरपुर पुलिस पहुंची घटनास्थल जहां मृतक की पहचान सेना निवासी मनोहर लाल पुत्र माधवराम जाति कुम्हार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल सुमेरपुर की मोर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी माधवराम पुत्र सदाराम जाति कुम्हार निवासी सेणा ने टाइप सुधा रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पुत्र मनोहर लाल उम्र 32 वर्ष जो कि कंप्यूटर का कार्य करता है। और 3 दिन पूर्व ही जवाई बांध रोड सुमेरपुर स्थित एक आधुनिक कंप्यूटर की दुकान पर नौकरी लगा था। बीती रात्रि करीब 10:00 बजे मेरे पुत्र मोहनलाल से मेरी मोबाइल फोन पर बात हुई थी तब उसने कहा कि मैं किसी अनजान जगह पर हूं मुझे लेने आओ। उस दरमियान बात करते-करते मोबाइल आउट रेंज बता रहा था। बात पूरी रात भर मनोर घर नहीं आया। शनिवार सुबह पुलिस का फोन आया कि आपके लड़के की लाश जवाई बांध रोड वेयरहाउस के सामने उल्टी पड़ी है। तब मैं वह मेरे भाई परिवार मौके पर पहुंचे जहां वेयर हाउस के सामने ही झाड़ियों में मेरे पुत्र की लाश पड़ी मिली। जहां देखा तो मेरे पुत्र मनोहर के सिर के पीछे धारदार हथियारों कि चोटे मिली जिसके कपड़े खून से लदबद थे। और खून बिखरा हुआ था। मनोहर की लाश के पास टिफिन बठेला भी पडा था। और मेरे पुत्र की टीवीएस मोटरसाइकिल और मोबाइल पास में नहीं थे। जिससे गत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे पुत्र मनोहर की टीवीएस मोटरसाइकिल लूट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट धारा 392/302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।