बूंदी, हिंडोली थाना क्षेत्र के रक्तदंतिका माता मंदिर में एक महीने पूर्व चौकीदार की हत्या व लूट का आज पुलिस अधीक्षक जय यादव ने खुलासा किया, वारदात में शामिल अमन बाछड़ा गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिक्षक ने बताया की चौकीदार की हत्या और लूट के मामले में 22 वर्षीय मध्य प्रदेश नीमच के हाडी पीपल्या निवासी अमन बाछड़ा पुत्र विजय, 25 वर्षीय प्रदीप उर्फ पुत्र रामलाल, 20 वर्षीय भारत पुत्र श्यामलाल कंजर को गिरफ्तार किया है चार अन्य मुलजिम अभी फरार जिनमें भीमा, शिवा, कपिल, पप्पू शामिल हैं। इस प्रकरण का खुलासा करने में साइबर पुलिस हेड कांस्टेबल मुकेन्द्रपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका । एसपी यादव ने मुकेन्द्रपाल को प्रमोशन दिलाने की बात कही।
2023-10-21