उदयपुर, 18 मई(ब्यूरो)। जिले के जावरमाइंस क्षेत्र के ओड़ा गांव में चाचा ने मामूली कहासुनी होने पर अपने भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भतीजे की गुरुवार सुबह उदयपुर के एमबी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर वारदात के बाद से फरार उसके चाचा की तलाश में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना बुधवार देर रात की है। ओड़ा गांव में सोमाराम मीणा ने व्यक्ति् ने अपने भतीजे सुरेश मीणा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। उससे पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गंभीर रूप से घायल सुरेश को उसके परिजन उपचार के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। जावरमाइंस थानाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपी काका सोमा राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा। हत्या के कारणों को लेकर कहा कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद सच्चाई सामने आएगी। हालांकि ग्रामीणों से हुई बातचीत से पता चला कि हत्या के आरोपी काका सोमा का अपने भाइयों एवं उसके परिजनों ने नहीं बनती थी।
2023-05-18