युवक सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, जंगल में मिली लाश, बलात्कार के मुकदमा में जेल से बाहर आया था मृतक

Share:-

धौलपुर 05 मई सरमथुरा थाना क्षेत्र के सुनकई गांव के पास चिलोंधा पोखर के बगल में 28 साल के युवक की लाश जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है।

विस्तार-
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी कि करीब 28 साल के युवक की लाश जंगल में सिर से कुचली हुई अवस्था में पड़ी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया युवक के सिर को कुचलकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय रामचंद्र पुत्र भरत लाल निवासी भिंडी पुरा के रूप में हुई है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने बताया जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिजनों द्वारा अभी तक रिपोर्ट पेश नहीं की है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया मामला प्रारंभिक अनुसंधान में हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के हर पहलू पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

पत्थर से कुचलकर की हत्या

घटनास्थल से खून से सना हुआ पत्थर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है, पत्थर से सिर कुचलकर युवक की निर्मम हत्या की गई है। हत्यारे ने बहशीपन की सारी सीमाएं पार करते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

बलात्कार के मामले में जमानत पर छूट कर आया था मृतक

सूत्रों से मिली जानकारी में मृतक रामचंद्र के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। मृतक हाल ही में जमानत पर छूटकर घर आया हुआ था। थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया मामला संभवतया पुरानी रंजिश कहा है। उन्होंने कहा मामले का शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *