दोस्त ने सिगरेट देने से मना किया तो चाकू घोंपकर हत्या की

Share:-


उदयपुर, 11 अक्टूबर(ब्यूरो): शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक की हत्या केवल इसलिए कर दी गई, जिसने अपने दोस्त को सिगरेट देने से इंकार कर दिया। सिगरेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। गंभीर घायल युवक ने देर रात एमबी अस्पताल मं दम तोड़ दिया था। हमलावर के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकरोली हाल मीना पाड़ा, नेहरू बाजार निवासी रोहित (20) पुत्र विजय सिंह अपने मित्र के साथ खटीकवाड़ा में लालीबाई के मकान पर शराब लेने पहुंचा। जहां से उन्होंने शराब खरीदी और वहीं पर शराब पीने बैठ गए। इसी दौरान रोहित के साथी ने उससे सिगरेट मांगी लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई थी। जिससे दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और हिंसक झगड़े में रोहित के सीने पर उसके साथी ने चाकू से चार—पांच वार किए, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल रोहित को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां रात साढ़े ग्यारह उसकी मौत हो गई। इस बीच सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, उप अधीक्षक शिप्रा राजावत, सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह, धानमंडी थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ घटनास्थल पर तथा अस्पताल पहुंचे। देर रात तक पुलिस मौके पर जांच में जुटी रही। पुलिस की एक टीम हमलावर का पता लगाने में जुटी है। इस बीच पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में आधी रात के बाद भी धड़ल्ले से शराब बिकती है। इसको लेकर आबकारी विभाग तथा पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *