बीकानेर, 9 अक्तूबर : रासीसर गांव में गत रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामलेे में मृतका के पीहर पक्ष ने उसके ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सांवतसर निवासी हाल तिलक नगर बीकानेर निवासी शिवपाल पुत्र फुसाराम बिश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री नौरंगी की शादी एक अप्रेल 2017 को रासीसर निवासी अनिल पुत्र लालूराम बिश्नोई के साथ हुई थी। उसकी बेटी के ससुराल जाने के बाद पति रासीसर निवासी अनिल, ससुर लालूराम, जेठ राधाकिशन, सास शांति, जेठानी सरिता आदि कम दहेज लाने की बात को लेकर ताने देते हुए आए दिन परेशान करने लगे। उसकी बेटी नौरंगी जब भी पीहर बीकानेर आती, तो सारी आपबीती बताती, तो उसे समझा-बुझाकर वापस ससुराल भेज देते थे। उसकी बेटी नौरंगी के दो बच्चे है, वह अक्सर फोन करती तो बताती थी कि उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। गत 26 सितंबर को उसकी पुत्री नौरंगी बीकानेर आई। उसने बताया कि वह ससुराल नहीं जाएगी, उसे वहां मार देंगे, लेकिन उन्होंने फिर से समझाइश कर उसे ससुराल भेज दिया। गत रविवार सुबह साढे नौ बजे अनिल कुमार ने उसे फोन कर नौरंगी की मौत होने की सूचना दी। वह अपने पुत्र को लेकर नोखा जिला अस्पताल में पहुंचा और मोर्चरी में जाकर देखा कि उसकी बेटी के गला दबाने के निशान गर्दन पर मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2023-10-09