पिता के टॉर्चर और मारपीट को लेकर बेटों ने उतारा मौत के घाट

Share:-

जवान के दोनों ही बेटों ने किया अपने पिता का मर्डर

जमवारामगढ़, 8 अक्टूबर : जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में हुई आरएसी जवान की हत्या का मृतक के दोनों बेटों ने ही की थी। हत्या का खुलासा करते हुए एसीपी आमेर आदित्य पुनिया के सुपरविजन में मृतक के दोनो बेटों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी आदित्य ने बताया कि मृतक आरएसी के जवान के भाई विजयसिंह पुत्र शंकर जाटव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसको सुबह 5 बजे उसके मृतक भाई अमर सिंह के बेटे अंकित ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई। सूचना के बाद वह जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि मृतक के सिर में अनेक जगह पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट में उसने संभावना जताई कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी। मृतक के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफ एसएल टीम को बुलाकर साक्षी जुटाए। सवाई मानसिंह अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फु टेज खंगाले। पुलिस टीम द्वारा की जा रही तफतीश के दौरान मृतक के बेटों की अवस्था सन्धिगत लगने पर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने दोनों बेटे अंकित जाटव (23)और भरत सिंह (21) निवासी बबेर पुलिस थाना हलेना जिला भरतपुर हाल निवासी 47 मानबिरार सायपुरा पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या करना कबूला कर लिया। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक पिता अमरसिंह द्वारा लगातार टॉर्चर करना, घर में झगड़ा करना और उनकी मां को प्रताडि़त करने से तंग आकर उन्होंने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अभी दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *