शादी के 16 माह बाद 20 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत

Share:-

पीहर पक्ष ने पति सास ससुर पर दहेज प्रताड़ना को लेकर करवाया मामला दर्ज

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के लूणवा गांव मे एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिली की लूणवा गांव मे एक 20 वर्षीय विवाहिता महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई है जिस पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और पीहर पक्ष को सूचना दी पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर गुड़ामालानी सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाया गया। वही घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। विवाहिता के पिता रिडमलराम ने रिपोर्ट देकर बताया की मेरी 20 वर्षीय पुत्री सविता की शादी 16 माह पहले लूणवा गांव के श्रवण कुमार पुत्र चेनाराम के साथ की थी शादी के बाद से सविता को उसका पति श्रवण, सास पंखी, ससुर चेनाराम दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। सामाजिक स्तर पर एक दो बार पंचायती भी करवाई गई लेकिन ससुराल वालो ने एक नही सुनी और आखिर मे 16 तारीख की रात को सविता के साथ मारपीट की और गला दबाकर मर्डर कर दिया। आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के बरामदे मे फांसी के फंदे से लटका दिया गया। मृतका के पिता की और से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरजाराम चौधरी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी की लूणवा गांव मे विवाहिता की मौत हो गई है इस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पीहर पक्ष को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया और शव को गुड़ामालानी की मोर्चरी मे रखवाया गया जहा मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दी है इस पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले को लेकर के गुड़ामालानी डीएसपी की और से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *