– हाथ-पैर अलग होने तक चढ़ाते रहे कार
– एक युवक बुरी तरह जख्मी, जयपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग
कुचामन सिटी, 29 अगस्त : निकटवर्ती ग्राम राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ मेगा हाइवे पर किसान नगर में सोमवार देर रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने वाहनों से तीन बाइक सवार युवकों को जानबूझकर टक्कर मार दी। घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। देर रात्रि डीडवाना एसपी प्रवीण नायक ने मौका मुआयना किया।
मृतक युवक राजू पुत्र बाबूलाल, चुन्नीलाल पुत्र नवरतनमल परबतसर थानाक्षेत्र के बिदियाद गांव निवासी हैं। घायल मंगलाना के पास एक ढाणी का रहने वाला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी लता मनोज कुमार, डीडवाना कलेक्टर सीताराम जाट, एसपी प्रवीण भी कुचामन में डेरा डाले रहे।
विरोध में रैली निकाली, बाजार बंद
हत्या के विरोध में मंगलवार को राजकीय अस्पताल के बाहर मेघवाल समाज सहित सर्वसमाज के हजारों लोगों ने घटना का कड़ा विरोध जताया। भीड़ हॉस्पिटल से रैली के रूप में पैदल रवाना हुई और प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करती हुई बाजार बंद कराया। इसके बाद भीड़ स्टेशन रोड होते हुए थाने पहुंची और सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों को लेकर थाने के बाहर धरना दिया। मामले की नजाकत को देखकर आसपास के थानों सहित लाइन का भारी जाप्ता तैनात किया गया। इस दौरान मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, बाबूलाल पलाड़ा, ज्ञानाराम रणवां, अनिल सिंह मेड़तिया, श्याम प्रताप सिंह रुवां, प्रमोद आर्य, खेताराम सिसोदिया सहित अनेक नेता भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे। विधायक महेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही पुलिस को कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
मौलासर मेले से लौट रहे थे तीनों
जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक मौलासर में चल रहे मेले से वापस घर लौट रहे थे। राणासर के पास बोलेरो कैम्पर, स्कॉर्पियो सहित एक अन्य वाहन में सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के खेतों में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर दो बड़ी गाडिय़ां तेजी से बार-बार एक ही जगह घूमतीं नजर आईं। ग्रामीण आए तब तक बदमाश भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों और वाहनों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से वाहनों के टायरों के निशान मिले हैं, जिससे यह पुख्ता हो गया है कि बदमाशों ने वाहनों की टक्कर मारकर युवकों की जान ली है। वाहनों की भीषण टक्कर से दोनों मृतकों के हाथ-पांव शरीर से अलग हो गए।